.png)
भारत को G-7 में बुलाना गर्व की बात: पूर्व कनाडाई सांसद बोले- मोदी का स्वागत कर खुशी होगी"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर कनाडा में बसे भारतवंशियों ने खुशी जताई है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को फोन कर 15-17 जून को आयोजित हो रहे जी-7 सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। भारत भले ही जी-7 देशों का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसे एक अहम वैश्विक साझेदार मानते हुए विशेष आमंत्रण भेजा गया है।
भारतवंशी पूर्व कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,
“कनाडा में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब मैं पिछले जुलाई में उनसे मिला था, तब मैंने भारत-कनाडा संबंधों की गहराई और साझा मूल्यों को रेखांकित किया था। दोनों देश लोकतंत्र, बहुलवाद और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि,
“भारत एक उभरती वैश्विक शक्ति है, जिसकी रणनीतिक, आर्थिक और जनसंख्या आधारित ताकत लगातार बढ़ रही है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत कनाडा के लिए एक बेहद अहम साझेदार है। दोनों देशों के बीच गहरा और संरचित संबंध बनाना कनाडा के राष्ट्रीय हित में है, जो व्यापार, नीति और नागरिक समाज तक फैले।”
इससे पहले ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के विधायक और वकील डलास ब्रोडी ने भी इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा,
“भारत को जी-7 में बुलाना एक शानदार पहल है। भारत और कनाडा के बीच कई समानताएं हैं, और यह आमंत्रण उन रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।”